g92693b987 1738893129

35 के पार हो गई है उम्र? फिर भी लग जाएगी सरकारी नौकरी, ये हैं ऑप्शन

AT SVG latest 1

07 Feb 2025

g495a3b952 1738893129

सरकारी नौकरी में अप्लाई करने के लिए आयु सीमा निर्धारित होती है. अधिकतर सरकारी नौकरियों में 35 से ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट्स की भर्ती नहीं होती है.

g6acf8692e 1738893129

अगर आपकी उम्र 35 पार हो चुकी है तो आप टेंशन ना लें क्योंकि हर सरकारी नौकरी के साथ ऐसा नहीं है. अभी भी ऐसी कई भर्तियां हैं जहां 35 पार वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

gef3b9fef1 1738893151

सेंट्रल गवर्नमेंट की बहुत सी नौकरियों के लिए 35 साल से ज्यादा के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. 

gbeb7beddd 1738893141

एसओ, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर जैसे पदों पर एएआई, एनएचएआई जैसी जगहों पर भर्ती निकलती रहती है.

g65e273dba 1738893151

इसके अलावा केवीएस पीजीटी, टीजीटी, जेएनयू एमटीएस, यूपीएससी ईपीएफओ एपीएफसी जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

gd5d9131ef 1738893151

इसके साथ ही स्टेट जॉब्स की बात करें तो यूकेपीएससी साइंटिफिक ऑफिसर, जेपीएससी सीडीपीओ, जेएसएससी पीजीटी पद पर अप्लाई कर सकते हैं.

g4ed6e83a6 1738893152

डिफेंस सर्विसेस भी आप ट्राय कर सकते हैं. यहां बहुत से पदों पर अधिकतम 42 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

g6acf8692e 1738893129

बैकिंग सेक्टर में भी अनुभव के आधार पर नौकरियां दी जाती है. इसके लिए आपके पास एक्सपीरिएंस होना चाहिए.

g32a84f8b1 1738893130

इंडियन रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर 35 से ज्यादा उम्र वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.

g92693b987 1738893129

कई सरकारी नौकरियों में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को समय सीमा में छूट दी जाती है.