यहां ड्राइवर पद के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी भी अच्छी, ऐसे करें अप्लाई

28 Feb 2025

राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की तरफ से ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है.

यह भर्ती सरकारी विभागों में वाहन चालकों की कमी को पूरा करने के लिए आयोजित की जा रही है.

इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आवेदन 27 फरवरी 2025 से शुरू हो गए हैं और अंतिम डेट 28 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.

इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न विभागों में कुल 2756 ड्राइवर पदों को भरा जाएगा.

इनमें से 2602 पद गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 154 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं.

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है.

इसके अलावा अभ्यर्थी के पास हल्के या भारी परिवहन वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

कैंडिडेट को ड्राइवर के रूप में कम से कम तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT) या ऑफलाइन परीक्षा (OMR) में से एक में सम्मिलित होना होगा.

परीक्षा का आयोजन 22 से 23 नवंबर 2025 तक किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Pictures Credit: Meta AI

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक वेतन दिया जाएगा.

Pictures Credit: Meta AI

राजस्थान में वेतन स्तर 5 के तहत, शुरुआती वेतन 29,200 रुपये और अधिकतम वेतन 92,300 रुपये होता है.

Pictures Credit: Meta AI