30 June 2025
Credit: META
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है.
Credit: META
राजस्थान हाईकोर्ट में चपरासी और ड्राइवर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
Credit: META
इस पोस्ट के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की लास्ट डेट 26 जुलाई है.
Credit: META
चपरासी के पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं की डिग्री होनी चाहिए.
Credit: META
वहीं, ड्राइवर के पोस्ट पर भर्ती के लिए आपके पास 12वीं पास की डिग्री और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
Credit: META
आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in/hcraj/ पर जाना होगा.
Credit: META
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 5728 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
Credit: META
सेलेक्शन के लिए पहले रिटन एग्जाम लिए जाएंगे. उसे पास करने वालों को इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
Credit: META
इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों को फीस 750 रुपए फीस लगेंगे.
Credit: META
अगर आपका इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन होता है तो पहले दो साल तक आपको 12,400 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. दो साल के बाद आपको 17,700 - 56,200 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
Credit: META