12वीं पास कैंडिडेट्स यहां कर सकते हैं सरकारी नौकरी, ये हैं ऑप्शन्स

25 April 2025

12वीं पास कैंडिडेट्स के पास भी सरकारी नौकरी के कई सारे ऑप्शन्स रहते है.

आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए कहां-कहां अप्लाई कर सकते हैं.

रेलवे कई ऐसे पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकलता है जिसमें शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई होती है.

रेलवे में ट्रैकमैन, गेटमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर समेत कई अन्य पदों पर 10वीं पास वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा 12वीं पास रेलवे में एएलपी, सहायक लोको पायलट, आरआरबी एनटीपीसी पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

इन भर्तियों का नोटिफिकेशन चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रेलवे की वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा.

भारतीय डाक में भी 10वीं या 12वीं पास कैंडिडेट्स पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई अन्य पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

डाक विभाग में जीडीएस, सहायक, पोस्टमैन समेत कई पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट्स की भर्ती भी होती है. पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 रुपये तक का वेतन मिलता है.

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) 12वीं पास के लिए कई भर्तियां निकालता है. इसमें सेना से लेकर स्टेनोग्राफर तक कई पदों के लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. इसमें कैंडिडेट्स को 5200 से 34800 रुपये तक का वेतन मिलता है.

अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं तो अपने राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

कई राज्यों में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों के लिए 12वीं पास योग्यता तय की गई है.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) भी 12वीं पास के लिए आवेदन मांगता है. 10वीं पास एनडीए में स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ड्राफ्ट्समैन समेत कई ग्रुप सी पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.

वहीं, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) कई ऐसे भर्ती नोटिफिकेशन निकालती है जिसमें योग्यता 12वीं पास मांग गई होती है.

यूपीएससी एनडीए व एनए भर्ती परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विंग जैसे आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और 10+2 कैडेट एंट्री के पद भरे जाते हैं.

नोट: इन सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित आयोग की वेबसाइट के नोटिफिकेशन को चेक करना होगा.