15 April 2025
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं.
उम्मीदवार 9 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमएससी (M.Sc.) इन केमिस्ट्री की डिग्री होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त हो.
यदि कोई उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है, तो वह भी आवेदन कर सकता है, लेकिन इंटरव्यू से पहले उसे डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण देना होगा.
भर्ती अभियान के लिए नोटिफिकेशन 2 अप्रैल 2025 जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन शुरू 9 अप्रैल 2025 से हो गई थी. जबकि आवेदन की अंतिम डेट 8 मई 2025 है.