हाई कोर्ट में नौकरी करने का मौका, यहां निकली हैं वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

16 April 2025

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-III पदों पर एक बड़ी भर्ती निकाली है.

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है जो न्यायिक सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

इस भर्ती के तहत कुल 897 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 478 पद पंजाब के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए हैं, जबकि 419 पद हरियाणा के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए निर्धारित किए गए हैं.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट [sssc.gov.in](http://sssc.gov.in) पर जाना होगा, जहां से वे आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार वे होंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो और साथ ही उन्हें कंप्यूटर में दक्षता (Computer Proficiency) होनी चाहिए.

यह भर्ती अभियान सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेमिसाल मौका है.