चंदन के एक ही पेड़ से हो जाती है लाखों की कमाई, क्या इसे घर पर लगा सकते हैं?

01 April 2025

चंदन एक सहाबहार पेड़ है. इसकी लकड़ी से फर्नीचर, मूर्तियां सहीत कई डेकोरेटिव आइटम्स बनाए जाते हैं और ना जाने यह कितनी चीजों में इस्तेमाल होता है.

Credit: Pexels

चंदन की खेती करने से आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं. जानकारों की मानें तो आप एक चंदन के पेड़ से 5 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

लेकिन क्या इसके एक पेड़ को आप अपने घर पर लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका जवाब.

Credit: Getty Images

चंदन का पौधा किसान 100 से 130 रुपये तक में खरीद सकते हैं. वहीं, इसके साथ लगने वाले होस्ट पौधे की कीमत 50 से 60 रुपये होती है. 

चंदन के दो प्रकार होते हैं - सफेद चंदन और लाल चंदन.

Credit: Getty Images

सफेद चंदन मुख्य रूप से उत्तरी भारत के प्रमुख हिस्सों में उगाया जाता है, क्योंकि इसे मिट्टी के pH स्तर 7.5 की आवश्यकता होती है.

Credit: AP

वहीं, लाल चंदन के पेड़ों को 4.5 से 6.5 pH स्तर वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है, इसलिए लाल चंदन दक्षिणी भारत के हिस्सों में उगाया जाता है.

Credit: Getty Images

चंदन के पेड़ रेतीली और बर्फीली क्षेत्रों में नहीं उग सकते. अगर आप चंदन का पेड़ उगाना चाहते हैं को आपको पहले मिट्टी का PH लेवल चेक करना होगा और जगह का तापमान बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा ध्यान रहे चंदन की ग्रोथ के लिए होस्ट जरूरी होता है. होस्ट के पौधे की जड़ें, जब चंदन के पेड़ की जड़ों से मिलती हैं तभी चंदन का विकास तेजी से होता है.

चंदन के पौधे से 4-5 फीट की दूसरी पर होस्ट के पौधे को लगाया जा सकता है.  इस पौधे को काफी ज्यादा पानी की जरूरत होती है.

Credit: Getty Images