सुर्ख‍ियों में छाए संभल के एसपी IPS केके व‍िश्नोई कौन हैं? ऐसी रही उनकी UPSC जर्नी

25  Nov 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के बाद, उम्मीदवार आईपीएस (Indian Police Service) अधिकारी के रूप में चयनित होते हैं.

इसके बाद, वे अपने कार्य अनुभव और प्रमोशन के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त होते हैं, और अंततः किसी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में सेवा देते हैं.

इस समय चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बनी हुई है, जहां शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

इस चुनौतीपूर्ण घटना से निपटने और शांतिपूर्ण महौल बनाने में संभल जिले के SP आईपीएस कृष्ण कुमार बिश्नोई लगे हुए हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई कौन हैं.

2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार बिश्नोई को हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है.

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की हैं. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

इसके बाद उन्हें यूनाइटेड नेशन के ट्रेड सेंटर में 30 लाख रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी मिल गई. हालांकि वहां उन्होंने करीब 1 साल ही काम किया और नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए.

ग्रेजुएशन के दौरान उन्हें फ्रांस के फ्लेचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति भी मिली. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड स्कूल से भी शिक्षा प्राप्त की है.

उन्होंने जेएनयू से एमफिल किया और विदेश मंत्रालय में नौकरी करने लगे. इसी बीच उनके अंदर आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा जागी.

जेएनयू से पढ़ने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

IPS कृष्ण बिश्नोई वर्ष 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में 174वीं रैंक हासिल की थी.

Pictures Credit: Twitter