कितनी पढ़ी लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक!

14 Aug 2025

भारत के चहेते बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के 25 वर्षीय बेटे और क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है.

Photo: ITG

उनकी होने वाली दुल्हन सानिया चंडोक हैं, जो मुंबई के जाने-माने व्यवसायी रवि घई की पोती हैंं.

Photo: Instagram\@saaniyachandhok

सानिय चंडोक का परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है.

Photo: Instagram\@saratendulkar

घरेलू क्रिकेट में गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर अर्जुन ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है.

Photo: Instagram\@saratendulkar

Economic Times के अनुसार, सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.

Photo: Instagram\@saratendulkar

सानिया चंडोक एक डॉग लवर हैं.

Photo: Instagram\@saaniyachandhok

सानिया ने अपना करियर खुद गढ़ते हुए मुंबई में ‘मिस्टर पॉज़’ नाम का प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर शुरू किया है.

Photo: Instagram\@saaniyachandhok