14 Aug 2025
भारत के चहेते बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के 25 वर्षीय बेटे और क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है.
Photo: ITG
उनकी होने वाली दुल्हन सानिया चंडोक हैं, जो मुंबई के जाने-माने व्यवसायी रवि घई की पोती हैंं.
Photo: Instagram\@saaniyachandhok
सानिय चंडोक का परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है.
Photo: Instagram\@saratendulkar
घरेलू क्रिकेट में गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर अर्जुन ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है.
Photo: Instagram\@saratendulkar
Economic Times के अनुसार, सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
Photo: Instagram\@saratendulkar
सानिया चंडोक एक डॉग लवर हैं.
Photo: Instagram\@saaniyachandhok
सानिया ने अपना करियर खुद गढ़ते हुए मुंबई में ‘मिस्टर पॉज़’ नाम का प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर शुरू किया है.
Photo: Instagram\@saaniyachandhok