21 Feb 2025
रूस और यूक्रेन की जंग में कई भारतीय नागरिक भी थे. लोगों के मन में सवाल है कि इस लड़ाई में शामिल भारतीय अब कहां है?
विदेश मंत्रालय ने इसका आंकड़ा जारी किया है. आइए आपको बताते हैं.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, अधिकांश भारतीय नागरिक जो रूसी सशस्त्र बलों में थे, उन्हें पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों में शामिल 127 भारतीय नागरिकों में से 97 व्यक्तियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
अब भी 18 भारतीय नागरिक रूसी सशस्त्र बलों में हैं, जिनमें से 16 को रूसी पक्ष द्वारा लापता बताया गया है. 12 भारतीयों की मौत की सूचना है.
जिन 12 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की सूचना है, उनमें से सात व्यक्तियों के पार्थिव शरीर को भारत लाया जा चुका है.
संबंधित रूसी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे बचे हुए भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी दें और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखें साथ ही उनके डिस्चार्ज की प्लानिंग करें.
रूस में भारतीय मिशन/पोस्ट ने रूसी सशस्त्र बलों में उनकी सेवा समाप्त होने के बाद भारतीय नागरिकों की भारत वापसी में सहायता की है, जिसमें यात्रा दस्तावेज और हवाई टिकटों की सुविधा प्रदान की गई है.
इसके अलावा सरकार ने ये भी कहा है कि जंग में जिन भारतीयों ने अपनी जान गंवाई है, उनका शव भारत भेजा जाए. अगर स्थिति भारत भेजने की नहीं है तो वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाए.
Pictures Credit: Associated Press (AP)