12 Aug 2025
Photo: Instagram\@mv_putina
रूस के राष्ट्रपति Vladimir Vladimirovich Putin की फैमिली के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. बताया जाता है कि वे अपनी फैमिली की जानकारी खूफिया रखते हैं.
Photo: AP
पुतिन ने कभी भी अपनी बेटियों की पहचान उजागर नहीं की, उन्हें सिर्फ यह कहते सुना कि मेरी सिर्फ 2 बेटियां हैं.
Photo: Getty Images
Businessinsider के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की उनकी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से 2 बेटियां हैं. जिनके नाम मारिया वोरोत्सोवा (Maria Vorontsova) और कतेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) है.
Photo: Reuters
मारिया का जन्म साल 1985 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के लेनिनग्राद में हुआ था. Maria Vorontsova अपने नाम में Maria Putina भी लगाती हैं.
Photo: Instagram\@mv_putina
मारिया पुतिना ने मेडिकल साइंसेज में कैंडिडेट ऑफ साइंसेज की डिग्री हासिल की है.
Photo: Instagram\@mv_putina
उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ बायोलॉजी से पढ़ाई की, इसके अलावा जर्मन स्कूल मॉस्को में भी शिक्षा प्राप्त की.
Photo: Instagram\@mv_putina
मारिया ने आगे की पढ़ाई मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) के फैकल्टी से पूरी की है.
Photo: Instagram\@mv_putina
पिता के राष्ट्रपति बनने के बाद मारिया ने फेक आइडेंटिटी से कॉलेज में एडमिशन लिया था.
Photo: Instagram\@mv_putina
मारिया पुतिना की "Nomenko" कंपनी में में 20% हिस्सेदारी है. यह कंपनी रूस के सबसे बड़े निजी स्वास्थ्य निवेश प्रोजेक्ट से जुड़ी है.
Photo: Instagram\@mv_putina
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, मारिया इस कंपनी में chief operating officer (COO) के पद पर काम करती हैं.
Photo: Instagram\@mv_putina
अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर मारिया एक्टिव रहती हैं लेकिन उसपर वे अधिकतर अपने पालतू डॉग corgi की फोटोज पोस्ट करती हैं.
Photo: Instagram\@mv_putina