रूस में 12 सिंतबर को क्यों दी जाती है पार्टनर को प्रेग्नेंट करने की छुट्टी? फिर मिलता है इनाम

11 Aug 2025

Photo: Pixabay

रूस में सभी कर्मचारियों को हर साल 12 सितंबर को छुट्टी दी जाती है. यह हॉलीडे इसलिए दिया जाता है ताकि लोग अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.

Photo: Pixabay

उल्यानोव्स्क के गवर्नर सर्गेई मोरोज़ोव ने 12 सितंबर 2006 को गर्भधारण दिवस घोषित किया था ताकि लोग अपना परिवार बढ़ा सके.

Photo: Pixabay

इस दिन को "Procreation Day" कहा जाता है, जिसमें विवाहित जोड़ों को छुट्टी दी जाती है ताकि वे फैमिली प्लानिंग कर सकें और पार्टनर को प्रेग्नेंट कर सकें.

Photo: Pixabay

12 सितंबर के नौ महीने बाद 12 जून के आसपास रूस के राष्ट्रीय दिवस पर बच्चे को जन्म देने वाले पार्टनर्स को पैसे, कार, रेफ्रिजरेटर और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे.

Photo: Pixabay

यह कदम इसलिए उठाया गया था ताकि देश की जनसंख्या में वृद्धि हो. इस दिन को रूस में "Day of Conception" कहा जाता है. इसमें भाग लेना पूरी तरह स्वैच्छिक है, अनिवार्य नहींं.

Photo: Pixabay

2006 में इस प्रतियोगिता के लिए 500 से ज़्यादा महिलाओं ने पंजीकरण कराया था, जिसके परिणामस्वरूप नौ महीने बाद 78 बच्चे पैदा हुए, जो क्षेत्र के दैनिक औसत से तीन गुना ज़्यादा है.

Photo: Pixabay

ये पहल 2005 में रूस के एक क्षेत्र Ulyanovsk Oblast में शुरू हुई थी, बाद में इसे राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिली.

Photo: Pixabay

दरअसल, 1990 के दशक में रूस में जन्म दर में काफी गिरावट आई थी, जिसका कारण आर्थिक संकट, कम शादी की दर और युवाओं का पलायन था.

Photo: Pixabay

सरकार ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई नीतियां शुरू की थीं, जैसे मातृत्व बोनस (maternity capital), कर छूट, और Day of Conception.

Photo: Pixabay