भारत में जैसे RSS और वैसे नेपाल में HSS है... वो क्या करते हैं?

20 Aug 2025

Photo: ITG

जैसे भारत में (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) RSS है वैसे ही नेपाल में (न्दू स्वयंसेवक संघ) HSS है.

Photo:  Pixabay

दोनों संगठन समान हिंदुत्व विचारधारा को मानते हैं.

Photo:  Pixabay

नेपाल एचएसएस की स्थापना नेपाल में लगभग 1992 में उन नेपाली छात्रों द्वारा की गई थी.

Photo: ITG

जो भारत में पढ़ाई के दौरान हिंदू राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस के नेताओं के संपर्क में आए और उनसे प्रभावित हुए.

Photo: ITG

नेपाल में हिंदुत्व की राजनीति को आगे बढ़ाने में 'हिंदू स्वयंसेवक संघ' (एचएसएस) सक्रिय है.

Photo: ITG

नेपाल के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में भी एचएसएस नाम का संगठन काम करता है.

Photo:  Pixabay

RSS और HSS की वेबसाइट के अनुसार, दोनों में कोई संबंध नहीं है.

Photo:  Pixabay

दिल्ली में RSS के ऑफिस का नाम केशव कुंज और नेपाल में HSS मुख्यालय का नाम केशव धाम है.

Photo:  Pixabay

नेपाल में HSS के कुल 12 संगठन सक्रिय हैं.

Photo: ITG

BBC के अनुसार, एचएसएस के जनकपुर विभागके कार्यवाह रंजीत सिंह कहते हैं कि वे एक स्ंवयसेवक हैं.

Photo: ITG

वॉल्टर एंडरसन अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में साउथ एशिया स्टडीज़ के प्रोफ़ेसर थे.

Photo: ITG

उन्‍होंने पत्रकार और लेखक श्रीधर डी दामले के साथ मिलकर 'द आरएसएस, अ व्यू टू द इनसाइड' क‍िताब लिखी है.

Photo: ITG

वॉल्टर और दामले की किताब के अनुसार, विदेशों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की सफलता के पीछे एचएचएस काम करता है.

Photo: ITG