क्रिकेट के लिए यहां लिया एडमिशन, फिर छोड़ी पढ़ाई... कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा?

04 Mar 2025

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. वहीं, अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है.

कैपटन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया होगी.

रोहित में क्रिकेट में कितने धुरंधर हैं यह सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा पढ़ाई-लिखाई कहां से की हुई है.

रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है और उनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 30 अप्रैल 1987 में हुआ था.

उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा और पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है.

रोहित शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के आवर लेडी ऑफ वेलांकन्नी हाई स्कूल स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, मुंबई से की है.

उन्होंने कक्षा 12वीं के बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की.

साल 1999 में रोहित के अंकल ने घर में आर्थिक परेशानियों के बीच उन्हें क्रिकेट कैंप में दाखिला दिलाया.

कैंप के कोच दिनेश लाड ने रोहित को स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई में जाने का सुझाव दिया, क्योंकि स्कूल में क्रिकेट प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं थीं और वह वहां के मुख्य कोच थे.

दिनेश लाड ने रोहित को कोचिंग फीस लिए बिना प्रशिक्षित किया, जहां रोहित के शुरुआती पेशेवर क्रिकेट की नींव पड़ी.

यह उनके कोच दिनेश लाड ही थे जिन्होंने उनकी प्रतिभा और कौशल को पहचाना और उन्हें क्रिकेट की ओर प्रेरित किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कॉलेज की पढ़ाई की जगह पूरा फोकस क्रिकेट पर लगाकर हिटमैन बनने की चाह में 12वीं के बाद ग्रेजुएशन के दौरान पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया.

महज 17 से 18 साल की आयु में उन्होंने पढ़ाई को अलविदा कह दिया.