18 Jan 2025
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. समाजवादी पार्ट की सांसद प्रिया सरोज से उनका रोका हो गया है. हालांकि अभी शादी की तारीख को पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. उनके पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बडे़ नेता हैं और तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं, फिलहाल केराकत सीट से सपा के विधायक हैं.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
प्रिया सरोज साल 2024 में महज 25 साल की उम्र में मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई थीं. उनकी स्कूलिंग नई दिल्ली में स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
उन्होंने साल 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद 2022 में एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से LLB की डिग्री हासिल की है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
प्रिया सरोज की महीने की सैलरी बात की जाए तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) 2024 में उनका बतौर वकील या अलग से किसी तरह का इनकम सोर्स नहीं है, जितनी सैलरी एक सांसद को मिलती है, वहीं उनकी मंथली इनकम है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
भारत में एक सांसद दी जाने वाली सैलरी और भत्तों के अनुसार, प्रिया का मासिक मूल वेतन 1 लाख रुपये (01/04/2018 से प्रभावी) है. इसके अलावा दैनिक भत्ता ₹2000 (01/10/2010 से प्रभावी) मिलता है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
अन्य भत्तों में निर्वाचन क्षेत्र का भत्ता ₹70,000 प्रति माह, कार्यालय व्यय भत्ता ₹60,000 प्रति माह. इसमें से ₹20 हजार स्टेशनरी वस्तुओं आदि और डाक पर खर्च के लिए होता है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
इसके अलावा दिल्ली आवास, निर्वाचन क्षेत्र आवास और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए तीनों टेलीफोनों पर सालाना 1,50,000 फ्री कॉल मिलती है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
इन्हें सरकारी आवास (हॉस्टल आवास सहित), सालाना 50,000 यूनिट बिजली और 4,000 किलोलीटर पानी मिलता है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
बता दें कि सेवानिवृत्त सांसदों को न्यूनतम पेंशन ₹25,000 प्रति माह (01/04/2018 से प्रभावी) है. 5 साल से ज्यादा की सदस्यता पर सालाना ₹2,000 अतिरिक्त पेंशन मिलती है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
इसके अलावा हवाई यात्रा, रेल यात्रा, सड़क यात्रा के लिए भत्तों के साथ एक सांसद और उनके साथी/परिवार के लिए रेलवे पास, हवाई यात्रा की सुविधा मिलती है.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
प्रिया सरोज के चुनावी हलफनामे में उनके पास न अपना घर है और न उनके नाम पर कोई कार है. ज्वेलरी के नाम पर 5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2024 में करीब ₹32,000 आंकी गई थी.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp
प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी हलफमाने में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति 11,25,719 रुपये की है. जिसमें से 10,10,000 रुपये यूनियन बैंक में डिपॉजिट हैं.
Photo Credit: Insta @ipriyasarojmp