22 Aug 2024
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और हॉस्पिटल में हुई रेप की घटना को लेकर देश भर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
इस बीच कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सवालों के घेरे में हैं. कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की है.
गौरतलब है कि जब यह घटना हुई थी उस दौरान संदीप घोष ही वहां के प्रिंसिपल थे.
संदीप घोष को लेकर इससे पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं. यहां तक कि उनके प्रिंसिपल बनने पर भी लोगों को संदेह है.
संदीप घोष ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के पास बोंगांव हाई स्कूल से पूरी की थी.
मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की.
डॉ. घोष ने 1994 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और एक आर्थोपेडिक सर्जन बने. साल 2021 में वो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल बने.
इससे पहले, उन्होंने कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज में उप-प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया था.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल रहने के दौरान घोष पर अक्सर गंभीर कदाचार के आरोप लगते रहे.
प्रिंसिपल को लेकर यह भी सामने आया है कि जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के लिए इंटरव्यू चल रहे थे, तो संदीप घोष का नाम 16वें स्थान पर था.
लेकिन रातोरात उसका नाम सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया और उसे प्रिंसिपल बना दिया गया.