अपने Resume में भूलकर भी न करें ये गलती, काबिलियत के बाद भी नहीं मिलेगी जॉब

15 Feb  2025

Credit: META

कहीं भी नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले आपके एक रिज्यूमे तैयार करना होता है. रिज्यूमे के आधार पर ही किसी कैंडिडेट का सिलेक्शन होता है और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. 

तो चलिए आपको बताते हैं कि एक रिज्यूमे में क्या गलती नहीं करनी चाहिए, नहीं तो आपको रिज्यूमे रिजेक्ट हो सकता है. 

कभी भी रिज्यूमे में कॉलेज पास होने वाला साल न लिखें. अगर आपने हाल-फिलहाल कॉलेज पास किया है तभी साल का जिक्र करें.

1. कॉलेज से पास होने का साल

रिज्यूमे में हमेशा शॉर्ट में अपनी पर्सनल डिटेल लिखें. लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें. रिक्रूटर कभी भी आपके रिज्यूमे में लंबा पैराग्राफ नहीं पढ़ेगा. 

2. लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें

अगर कोई भाषा से संबंधित जॉब नहीं है तो अनायास ही तीन-चार भाषा की जानकारी रिज्यूमे में न लिखें.

3. भाषा की जानकारी

हमेशा रिज्यूमे में अपनी सभी इंटर्नशिप, फेलोशिप और प्राइज को मेंशन न करें, जो आपके जॉब के लिए जरूरी हो सिर्फ उसे ही लिखें.

4. इंटर्नशिप, फेलोशिप, प्राइज

अगर आपने किसी रेफरेंस के जरिए जॉब के लिए अप्लाई किया है तो उसे रिज्यूमे में मेंशन न करें, नहीं तो आपका रिज्यूमे रिजेक्ट हो सकता है.

5. रेफरेंस

कई लोग अपने रिज्यूमे में अपने घर का पूरा एड्रेस पिन कोड के साथ लिख देते हैं, ऐसा करने से बचें. सिर्फ शहर का नाम लिखना काफी होगा.

6. पूरा एड्रेस न लिखें

रिज्यूमे में कभी भी ये डिटेल में न लिखें कि आपने किस संस्थान में क्या-क्या काम किया है. आपने जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया उससे जुड़ी जरूरी डिटेल लिखें. 

7. पूरी वर्क हिस्ट्री ना लिखें

रिज्यूमे में कभी भी कमजोर एक्शन वर्ब जैसे-I helped’, ‘I was responsible for, improved, increased, produced शब्दों का इस्तेमाल न करें.

8. कमजोर Action Verb का यूज