1 Feb 2025
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश की आर्थिक धारा को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार सबसे महत्वपूर्ण संस्थान है.
Credit: Reuters
RBI के हेडऑफिस मुंबई में है. अगर आप यहां जाएंगे तो रिजर्व बैंक के मुख्यालय में दो "पत्थर के द्वारपाल" आपको दिखेंगे.
Credit: AFP
कहा जाता है कि यह द्वारपाल हमेशा देश की दौलत की रक्षा करते हैं. आइए जानते हैं इन पत्थर के द्वारपाल के बारे में, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
Credit: Getty Images
भारतीय रिजर्व बैंक के मुंबई स्थित मुख्यालय के भवन के बाहर एक पुरुष और एक महिला की दो बड़ी भव्य मूर्तियां हैं, जो अपने हाथ में पैसों से भरा एक थैला पकड़े हुए हैं.
Credit: Getty Images
ये मूर्तियां 1935 में भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना के समय स्थापित की गई थीं. ये शेर मूर्तियां देश की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि की प्रतीक हैं.
Credit: Getty Images
ये यक्ष और यक्षिणी हैं, जो धन और समृद्धि के देवता हैं. वो भारत के सेंट्रल बैंक के द्वार के लिए सबसे सटीक द्वारपाल हैं.
Credit: reservebankofindia
दिल्ली के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वार पर बाहर ये बड़े आकार की प्रतिमाएं 1960 में स्थापित की गईं थीं.
Credit: Getty Images
इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम किंकर बैज ने प्राचीन भारतीय ग्रंथों से प्रेरणा लेकर बनाया था.
Credit: AFP
दरअसल भारत के पहले प्रधानमंत्री चाहते थे कि भारतीय शासकीय अंगों से जुड़ी संस्थाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ा जाए. इसी वजह से भारत की तमाम महत्वपूर्ण संस्थाओं के टैग वाक्य संस्कृत में रखे गए.
Credit: Getty Images