क्या है लाल किले का 'असली' नाम?

15 Aug 2024

15 अगस्त को लाल किले की काफी चर्चा होती है. लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया जाता है.

Credit: PTI

जिस इमारत को आज हम लाल किले के नाम से जानते हैं, उसका पुराना नाम कुछ और है?

Credit: PTI

दरअसल, लाल किले का पुराना नाम 'किला-ए-मुबारक' था और लाल पत्थरों से हुए निर्माण की वजह से इसे लाल किला कहा जाने लगा.

Credit: PTI

आज भी कई सरकारी दस्तावेजों में लाल किले का 'किला-ए-मुबारक' नाम भी लिखा हुआ है.

Credit: PTI

लाल किले की नींव साल 1638 में रखी गई थी और ये 1648 में बनकर तैयार हुआ था.

Credit: Pixabay

मुगल बादशाह शाहजहां ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली शिफ्ट करने के लिए ये बनाया था.

Credit: Pixabay

ये किला करीब 2.4 किलोमीटर कए एरिया में बना हुआ है और इसका क्षेत्रफल 254.67 एकड़ है.

Credit: AP

लालकिला बनाने में कितने रुपये खर्च हुए, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे बनाने में 1 करोड़ रुपये लगे थे और उस वक्त के करोड़ काफी ज्यादा थे.

Credit: AP