15 Aug 2025
Photo: PTI
भारत के प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.
Photo: PTI
यह परंपरा 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों से भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से चली आ रही है.
Photo: PTI
आपको बता दें कि Red Fort को इससे पहले किसी और नाम से जाना जाता था. आइए आपको बताते हैं कि लाल किले का पुराना नाम क्या था.
Photo: PTI
इस इमारत का मूल नाम किला-ए-मुबारक था.
Photo: PTI
अंग्रेजों ने इसकी विशाल लाल बलुआ पत्थर की दीवारों के कारण इसे लाल किला नाम दिया, जबकि स्थानीय लोगों ने इसी कारण से इसका अनुवाद लाल किला कर दिया.
Photo: PTI
चूंकि दिल्ली में लाल बलुआ पत्थर की पर्याप्त आपूर्ति नहीं थी, इसलिए लाल किला मूल रूप से चूना पत्थर से बना था.
Photo: PTI
समय के साथ मूल्यह्रास के कारण, बाद में अंग्रेजों ने इस संरचना को लाल रंग से रंग दिया.
Photo: PTI
लाल किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1639 से 1648 के बीच कराया था, जब उन्होंने राजधानी को आगरा से दिल्ली कर दिया था.
Photo: PTI