मुगलों ने बनवाया था सफेद किला... फिर रेड फोर्ट पर लाल रंग किसने करवाया?

14 August 2025

Aajtak.in

Photo - Pexels

दिल्ली में स्थित लाल किला भारत का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है, जो यहां के समृद्ध इतिहास को दिखाता है. साथ ही यह देश की शक्ति का प्रतीक रहा है.

Photo - Pexels

हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री लाल किला पर तिरंगा फहराते हैं. क्या यह लाल किला किसी जमाने में सफेद रंग का था?

Photo - Pexels

जब मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली शिफ्ट करने का फैसला लिया था, तभी इस किले की नींव डाली गई थी.

Photo - Pexels

लाल किला 255 एकड़ में फैला हुआ है. यह मुगल स्थापत्य कला का अनोखा नमूना माना जाता है. 

Photo - Pexels

कहा जाता है कि जब इसे बनवाया गया था तो इसका रंग पूरी तरह से लाल नहीं था. बल्कि इसे सफेद संगमरमर और लाल बलुआ पत्थरों से मिलाकर बनाया गया था.

Photo - Pexels

इस वजह से इस किले का शुरुआती रंग लाल और सफेद दोनों था. यहां तक कि कई हिस्से सिर्फ सफेद ही थे.

Photo - Pexels

कई इतिहासकार दावा करते हैं कि इस किले को बाद में या अंग्रेजों ने संरक्षित करने के ख्याल से लाल रंग से रंग दिया होगा.

Photo - Pexels

इतिहासकारों का ये भी मत है कि किले के प्राचीर को सिर्फ लाल रंग के बलुआ पत्थर से बनाया गया है. इसलिए इसे लाल ही माना जाता है.

Photo - Pexels

वैसे आज भी लाल किले के कई हिस्से सफेद पत्थरों से निर्मित दिखाई देते हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि यह पूरी तरह से लाल कभी नहीं रहा है.

Photo - Pexels