13 Feb, 2023 By: aajtak.in

जैकेट के कंधों पर लगी बटन वाली पट्टी का राज जानते हैं आप? 

आपने कई बार ऐसे जैकेट देखे होंगे जिनके कंधों पर पट्टियां बनी होती हैं और एक बटन लगा होता है.

क्या आपने सोचा है कि इन पट्टियों को जैकेट के कंधों पर क्यों लगाया जाता है? 

अगर आप सोच रहे हैं ये कोई फैशन ट्रेंड है तो आप गलत हैं.

दरअसल, जब हम कंधे पर बैग टांगते हैं तो अक्सर बैग खिसककर नीचे आ जाता है. 

बैग नीचे न खिसके इसके लिए ही जैकेट पर बटन के साथ पट्टियां दी होती हैं. 

इस बटन को खोलकर आप बैग को कंधे पर टांगे और बाद में ऊपर से बटन बंद कर दें. 

ऐसा करने से आपका बैग नीचे की ओर नहीं खिसकेगा. 

प्रसिद्ध फैशन ब्रांड लेदर कल्ट की मानें तो  1800 दशक के मध्य से जैकेट्स पर ये पट्टियां बनती आ रही हैं. 

तब सैन्य वर्दी पर इन पट्टियों को लगाया जाता था ताकि सैनिकों के बैग या कंधे पर टांगे जाने वाले अन्य हथियार नीचे न खिसकें.