5 December 2024
खून पीने वाला ड्रैकुला, जो हर रात अपनी कब्र से उठता है और लोगों को मार देता है. इस पात्र पर कई डरावनी फिल्में और सीरीज बनी हैं. सारी कहानियां ब्रॉम स्ट्रोकर की किताब काउंट ड्रैकुला पर अधारित हैं. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
अब सवाल उठता है कि क्या सच में ड्रैकुला या इस जैसे किसी शख्स का अस्तित्व था. या फिर यह सिर्फ एक काल्पनिक पात्र है. आखिर ये नाम कहां से आया? (AI Created Image)
Credit: Meta AI
दरअसल, डरावनी दुनिया का बेताज बादशाह 'ड्रैकुला' का किरदार एक वास्तविक और ऐतिहासिक शख्सियत से प्रेरित है. वह असल जिंदगी भी इतना खूंखार था कि उससे जुड़ी कई कहानियां उस वक्त प्रचलित हो गई. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
15वीं शताब्दी में एक राज्य हुआ करता था वलेशिया, जिसे बाद में रोमानिया के नाम से जाना गया. यहां के राजा थे व्लाड द सेकेंड. यह राज्य यूरोप और ऑटोमन के बीच में था. इस वजह से दोनों के बीच पिसता रहता था. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
व्लाड ईसाईयों की तरफ से लड़ता था और उसके एक संगठन ऑर्डर ऑफ द ड्रैगन का हिस्सा था. उसके जज्बे और साहस के लिए व्लाड 2 को एक उपाधि मिली थी ड्रैक्यूल, जिसका मतलब था ड्रैगन. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
व्लाड 2 ने बाद में अपने राज्य में उठे विद्रोह को दबाने के लिए ऑटोमन से दोस्ती कर ली और अपने दो बेटे व्लाड द थर्ड और राडू को ऑटोमन सुल्तान मोहम्मद 2 के दरबार भेज दिया. इधर, फिर से वलिशिया में विद्रोह हुआ और ड्रैक्यूल -व्लाड 2 को मार दिया गया. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
इसके बाद ड्रैक्यूल का बेटा व्लाड द थर्ड या व्लाड द इम्पेलर या ड्रैकुला जो भी कहें वापस लौटा और अपने पिता की मौत का बदला लिया. उसने बड़े बेरहमी से अपने विरोधियों को मारा. दावत पर बुलाकर सभी गद्दारों को मौत के घाट उतार दिया. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
व्लाड द थर्ड ने अपने पिता की उपाधि ड्रैक्यूल को अपना लिया और अपना नया नाम रखा ड्रैकुला. वह अपने दुश्मनों को भाले की नोंक पर बैठाकर मरने के लिए छोड़ देता था. इसलिए उसे व्लाड द इम्पेलर कहा जाता था. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
ऑटोमन दरबार में रहते हुए भी ड्रैकुला हमेशा उन्हें अपना दुश्मन समझता रहा. यही कारण है कि उन्हें सबक सिखाने के लिए ड्रैकुला ने करीब 25 हजार ऑटोमन सैनिकों को भाले की नोंक पर टांग दिया. सैनिकों के शरीर को चीरते हुए भालों की कतार 100 किलोमीटर लंबी थी.
Credit: Meta AI
ड्रैकुला इतना ज्यादा खूंखार और क्रूर था कि, उसको लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हो गई. कहा जाता था कि ड्रैकुला बदला लेने के लिए अपने दुश्मनों का खून तक पी जाता है. वह उन्हें बुरी से बुरी मौत देता है. (AI Created Image)
Credit: Meta AI
जब ड्रैकुला को ऑटोमन सुल्तान ने पकड़कर मारने का हुक्म दिया था. उसने कहा था कि वह वापस जिंदा होकर आएगा और अपना बदला लेगा. कहा जाता है कि उसकी कब्र से उसकी लाश गायब मिली थी.(AI Created Image)
Credit: Meta AI
स्ट्रोकर का काल्पनिक ड्रैकुला भी कुछ ऐसा ही करता है. वो हर सुबह अपनी कब्र में सोता है. और रात होते ही जाग जाता है.हालांकि एक सच ये भी है कि काउंट ड्रैकुला और ऐतिहासिक ड्रैकुला में नाम के अलावा ज्यादा समानताएं नहीं हैं, सिवाय कुछ मिथकों को छोड़कर.
Credit: Meta AI