09 July 2025
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जियो हॉटस्टार के साथ मिलकर पांच-भाग की डॉक्यूमेंट्री जारी की है.
इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया कि आईरबीआई में काम कैसे होता है साथ ही दिखाया गया है कि नोट और सोना कहां और कैसे रखा जाता है.
इस डॉक्यूमेंट्री में एक खास ट्रेन का जिक्र भी किया हुआ है. ये भारत की ऐसी ट्रेन है, जब ये चलती है तो इसके हर डिब्बे में नोटों से भरे बक्से होते हैं.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
इस ट्रेन को Treasury ट्रेन या करेंसी स्पेशल ट्रेन भी कहा जाता है. इसी ट्रेन के जरिए आईबीआई नोटों को छापने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बैंकों में पहुंचाता है.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
यह कोई नियमित यात्री ट्रेन नहीं होती, बल्कि यह एक विशेष ट्रेन होती है जिसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में नकदी (करेंसी नोट)** को एक शहर से दूसरे शहर में सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए किया जाता है.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
रिजर्व बैंक विभिन्न जगहों पर मौजूद अपने क्षेत्रीय कार्यालयों या करेंसी चेस्ट्स में नकदी भेजने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल करता है,.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
इस ट्रेन में भारी सुरक्षा, सशस्त्र गार्ड, पुलिस या अर्धसैनिक बल तैनात रहते हैं.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
यह ट्रेन सिर्फ RBI और संबंधित सरकारी एजेंसियों के लिए होती है. इसमें कोई यात्री सफर नहीं करता.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
साल 2016 में इस ट्रेन में एक बड़ी चोरी हुई थी, जब कुछ चोरों ने ट्रेन की छत काटकर 5.78 करोड़ रुपये उड़ा लिए थे.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
कैश की निगरानी की जिम्मेदारी सलेम पुलिस की नौ सदस्यीय टीम और डीएसपी को दी गई थी। वे बगल वाले कोच में ही ट्रैवल कर रहे थे लेकिन उन्हें लूट की भनक भी नहीं लगी.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि ट्रेन से 340 करोड़ रुपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)
ट्रेन के पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई.
Credit: AI Generated Image (Meta AI)