10 Oct 2024
रतन टाटा के निधन के बाद उनके परिवार की काफी चर्चा है. लोग जानना चाह रहे हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन हैं.
इसी बीच, उनके सगे भाई जिमी टाटा का भी जिक्र किया जा रहा है, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. तो जानते हैं वो कौन हैं...
Credit: Instagram/Ratan Tata
रतन टाटा अपनी सादगी की वजह से जाने जाते थे और उनके भाई भी उन्हीं की तरह सामान्य जीवन यापन करते हैं.
Credit: Twitter/Harsh Goenka
टाटा समूह जैसे ग्रुप का हिस्सा होने के बाद भी जिमी टाटा एक फ्लैट में सामान्य जीवन जीते हैं.
Credit: PTI
एक बार बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट में बताया था कि वो मुंबई के कोलाबा में एक 2 BHK फ्लैट में रहते हैं.
Credit: PTI
वे बिजनेस में ज्यादा रूचि नहीं रखते हैं और स्कवॉश के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने लिखा था कि वे हर बार मुझे हरा भी देते हैं.
Credit: PTI
बता दें कि जिमी टाटा रतन टाटा के छोटे भाई हैं और ये उनके सगे भाई हैं. रतन टाटा और जिमी टाटा दोनों ने शादी नहीं की है.
Credit: PTI
रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादी की थी. एक पत्नी से रतन और जिमी टाटा बेटे थे.
Credit: PTI
नवल टाटा की दूसरी पत्नी स्विट्जलैंड की बिजनेसमैन सिमोन थीं, जिनके बेटे हैं नोएल टाटा.
Credit: Tata