कौन हैं रतन टाटा के सगे भाई जिमी टाटा, 2 BHK फ्लैट में रहते हैं लाइमटाइट से दूर

10 Oct 2024

रतन टाटा के निधन के बाद उनके परिवार की काफी चर्चा है. लोग जानना चाह रहे हैं कि उनके परिवार में कौन-कौन हैं. 

इसी बीच, उनके सगे भाई जिमी टाटा का भी जिक्र किया जा रहा है, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. तो जानते हैं वो कौन हैं...

Credit: Instagram/Ratan Tata

रतन टाटा अपनी सादगी की वजह से जाने जाते थे और उनके भाई भी उन्हीं की तरह सामान्य जीवन यापन करते हैं. 

Credit: Twitter/Harsh Goenka

टाटा समूह जैसे ग्रुप का हिस्सा होने के बाद भी जिमी टाटा एक फ्लैट में सामान्य जीवन जीते हैं.

Credit: PTI

एक बार बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट में बताया था कि वो मुंबई के कोलाबा में एक 2 BHK फ्लैट में रहते हैं. 

Credit: PTI

वे बिजनेस में ज्यादा रूचि नहीं रखते हैं और स्कवॉश के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने लिखा था कि वे हर बार मुझे हरा भी देते हैं. 

Credit: PTI

बता दें कि जिमी टाटा रतन टाटा के छोटे भाई हैं और ये उनके सगे भाई हैं. रतन टाटा और जिमी टाटा दोनों ने शादी नहीं की है. 

Credit: PTI

रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादी की थी. एक पत्नी से रतन और जिमी टाटा बेटे थे. 

Credit: PTI

नवल टाटा की दूसरी पत्नी स्विट्जलैंड की बिजनेसमैन सिमोन थीं, जिनके बेटे हैं नोएल टाटा. 

Credit: Tata