सिर्फ सस्ता ही नहीं, इस वजह से भी दुबई के सोने की इतनी डिमांड!

07 Mar 2025

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को रविवार शाम को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर दुबई से सोने की तस्करी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

एक्ट्रेस के पास दुबई से लाया हुआ 12.56 करोड़ रुपये का सोना मिला है.

इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि भारतीय दुबई से सोना क्यों खरीदते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि दुबई के सोने की इतनी डिमांड क्यों है.

Credit:  Pixabay

दुबई को 'City of Gold' कहा जाता है. इसकी खासियत है कि यहां आपको सोने में जरा सी भी मिलावट नहीं मिलेगी.

Credit:  Getty Images

यहां का सोना बेहतरीन गुणवत्ता और विशाल विविधता के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि यह सोने के खरीदारों के लिए एक आकर्षक जगह बन गया है.

Credit:  PTI

दुबई में बेचे जाने वाले सोने की एक खास बात यह है कि इसकी शुद्धता बहुत उच्च होती है.

Credit:  PTI

दुबई में सबसे ज्यादा 22-कैरेट और 24-कैरेट सोने का प्रचलन है.

Credit: Reuters

दबई में सोना बेचने से पहले उसकी अच्छे से जांच और परीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो सोना बाजार में बेचा जा रहा है वो 100% प्योर है.

Credit:  Getty Images

इस वजह से, खरीददार यह विश्वास कर सकते हैं कि वे सही और शुद्ध सोना खरीद रहे हैं, जो दूसरे बाजारों की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद होता है.

Credit:  Getty Images

खरीददारों को यहां शुद्धता की गारंटी तो मिलती ही है साथ ही सोने पर अलग से कोई टैक्स नहीं लगाया जाता.

Credit:  Getty Images

दुबई का सोने का बाजार में कीमतें सही होती हैं, सोना असली होता है.

Credit:  Getty Images

दुबई के गोल्ड मार्केट में सोने के गहनों के डिजाइन की भी एक शानदार वैरायटी है.

Credit:  Getty Images

यहां आपको सोने की ज्वैलरी में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिलते हैं, इसके अलावा भी सोने से बने कई आइटम बेचे जाते हैं.

Credit:  Pixabay

दुबई के गोल्ड मार्केट सिर्फ सोने की ज्वैलरी ही नहीं ब्लिक सोने के कपड़े, जूते आदि तक मिलते हैं.

Credit:  Credit:  Getty Images

यहां सोने की कीमतें अक्सर दुनिया के बाकी हिस्सों से कम होती हैं.

Credit:  Reuters