क्यों हर कोई दुबई से लाना चाहता है सोना? आखिर भारत से कितना सस्ता!

06 Mar 2025

कन्नड फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से भारत में सोने की तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है.

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस दुबई से 14.8 किलो सोना अवैध रुप से भारत ला रही थीं, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्याया बताई जा रही है.  

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि भारतीय दुबई से सोना क्यों लेकर आते हैं और इंडिया के मुकाबले वहां सोने के दाम कितने हैं.

Credit: Pixabay

दुबई में सोने की कीमतें भारत से कम होती हैं. इसकी वजह आयात शुल्क (Import Duty) और कर नीतियों में अंतर है.

Credit: Pixabay

goldrate.com uae/dubai के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत आज, 6 मार्च 2025 दुबई में लगभग 82 हजार के करीब है.

Credit: Pixabay

India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, आज के हिसाब से भारत में 24 कैरट का 10 ग्राम सोना 86,346 रुपये मिल रहा है.

Credit: Pixabay

भारत में सोने की वास्तविक क़ीमत पर टैक्स लिया जाता है. इसके कारण इसकी क़ीमत बहुत अधिक हो जाती है.

Credit: Pixabay

यही वजह है कि अक्सर खाड़ी देशों में जाने वाले पर्यटक यहां से सोना खरीद कर लाते हैं. यहां सोने पर टैक्स नहीं लिया जाता है.

Credit: Pixabay

विदेश से आने के बाद एयरपोर्ट पर तय सीमा से अधिक सोना लाने की जानकारी देनी होती है, अगर कोई इसे छुपाता है, तो यह तस्करी माना जाता है.

Credit: Pixabay

विदेश से कोई भी पुरुष 20 ग्राम और कोई भी महिला 40 ग्राम सोना ला सकती है. यह सीमा शुल्क से मुक्त है.

Credit: Pixabay