बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ पढ़े हैं फेमस यूट्यूबर रणवीर, जानें कितनी है एजुकेशन

30 Jan 2024

रणवीर अल्लाहबादिया अपने यू-ट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स और 'The Ranver Show' के जरिए पोडकास्ट होस्ट करते हैं.

पोडकास्ट में रणवीर मशहूर सेलिब्रिटीज और फेमस लोगों को बुलाकर उनसे बातचीत करते हैं. रणवीर के पोडकास्ट का अंदाज काफी मशहूर है.

रणवीर बॉलीवुड के बाकी स्टार किड्स की तरह मुंबई के धीरुभाई अंबानी स्कूल से पढ़े हुए हैं. आइए जानते हैं यू-ट्यूब से मशहूर हुए रणवीर कितने पढ़े-लिखे हैं.

रणवीर की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, रणवीर ने ग्रेजुएशन मुंबई के द्वारकादास जे. सांघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की है.

रणवीर के पर्सनल इंस्टाग्राम उकाउंट पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके चैनल बीयरबाइसेप्स के इंस्टाग्राम पेज को 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

रणवीर बीयरबाइसेप्स मॉन्क एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर हैं. साल 2022 की फोर्ब्स 30 एशिया की लिस्ट में उनका नाम था.