चर्चा में ट्रंप की इफ्तार पार्टी, जानिए अमेरिका में कितने मुस्लिम रहते हैं

28 Mar 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 'मैं आप सभी का व्हाइट हाउस के इफ्तार डिनर में स्वागत करता हूं. हम इस्लाम के पवित्र महीने रमजान का जश्न मना रहे हैं.'

'यह बहुत बेहतरीन महीना है. दुनियाभर के मुस्लिमों को रमजान मुबारक. हम दुनिया के बेहतरीन धर्मों में से एक धर्म की परंपरा निभा रहे हैं.'

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि अमेरिका में मुस्लिम आबादी कितनी है?

justiceforall.org की रिपोर्ट के अनुसार, US में 4.5 मिलियन लोग मुस्लिम जाति के हैं.

4.5 मिलियन की आबादी में से 26% 18 से 24 साल की उम्र के हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, मुसलमानों में 46 प्रतिशत के पास कॉलेज डिग्री या उससे अधिक डिग्री है, जबकि सामान्य लोगों में यह आंकड़ा 38 प्रतिशत है.

pewreseach.org के अनुसार, अमेरिका में मुस्लिम प्रवासी आमतौर पर अमेरिका में जन्मे मुसलमानों की तुलना में अधिक शिक्षित होते हैं.

22 प्रतिशत मुसलमान 100,000 डॉलर या उससे अधिक कमाते हैं, जबकि 44 प्रतिशत यहूदी अमेरिकी 100,000 डॉलर या उससे अधिक कमाते हैं.

इसके अलावा, मुसलमानों के बेरोजगार होने और नौकरी की तलाश करने की संभावना अन्य अमेरिकियों की तुलना में तीन गुना अधिक है.