26 Dec 2024
राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक विवाद के कारण काफी चर्चा में है. इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों ने इसे विवादों में ला दिया, जिससे लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया.
राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के दौरान पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं. इस मामले में SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने 50 थानेदारों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 26 को जमानत मिल चुकी है.
पेपर लीक और परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ हजारों अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए परीक्षा रद्द करवाने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की है.
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा को रद्द करने और दोबारा आयोजित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. गृह मंत्रालय के माध्यम से यह प्रस्ताव दिया गया, जिसकी मंजूरी कैबिनेट बैठक में होनी थी.
26 दिसंबर 2024 को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कैबिनेट बैठक होनी थी, लेकिन यह बैठक टल गई. इससे मामले का अंतिम फैसला फिलहाल टल गया है.
राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि भर्ती परीक्षा में चयनित थानेदारों को फिलहाल पोस्टिंग न दी जाए.
850 चयनित अभ्यर्थी पुलिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन विवाद के कारण उन्हें फिलहाल नियुक्ति नहीं मिल रही.
परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने का फैसला कैबिनेट में लिया जा सकता है.