23 Nov 2024
पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राजस्थान में भर्ती निकली है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI Telecom) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती के लिए 28 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भुगतान करने की भी आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.
SI टेलीकॉम के पद पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास साइंस में बैचलर डिग्री (B.Sc) फिजिक्स और मैथिमेटिक्स के साथ होनी चाहिए/ वहीं टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE/BTech डिग्री धारक अभ्यर्थी भी इस पर आवेदन के योग्य हैं.
इसके आलावा अभ्यर्थियों को राजस्थान संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस एसआई के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं सीना 81 सेमी और 5 सेमी फूलने के बाद 86 सेमी होनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 से कम नहीं होनी चाहिए.
राजस्थान पुलिस एसआई टेलीकॉम की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए.
आयुसीमा 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्धारित की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है.
चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे-4200/-) के मुताबिक प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एंव साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा.
आवेदन के दौरान सामान्य और अन्य राज्यों को अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा .