सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां निकलीं बंपर भर्तियां

11 April 2025

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है.

राजस्थान पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 17 मई 2025 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे.

इसके लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है.

कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना जरूरी है.

सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले नहीं होना चाहिए.

सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं होना चाहिए.

एससी/एसटी/ओबीसी/EWS वर्ग के लिए कुछ अतिरिक्त छूट दी गई है.

राज्य सरकार के कर्मचारी, मृत पुलिसकर्मियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है.