29 Oct 2024
राजस्थान हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर 2024 को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है जिसमें से एक हैं निवई की साक्षी जैन.
साक्षी जैन ने अपने पहले अटेंप्ट में ज्यूडिशरी की परीक्षा पास कर ली है, उनकी 107वीं रैंक है.
आजतक.इन से बातचीत में साक्षी जैन ने बताया कि उन्होंने इस एग्जाम की तैयारी साल 2022 से की थी.
बनस्थली विद्यापीठ से लॉ की पढ़ाई करने के बाद साक्षी ने जयपुर की एमिटी यूनवर्सिटी से एलएलएम किया.
LLM पूरी होते ही साक्षी ने कोचिंग की इसके बाद कुछ समय सेल्फ स्टडी कर परीक्षी दी.
साक्षी ने बताया कि वह हफ्ते के छह दिन मन लगाकर पढ़ाई किया करती थीं और संडे को वह ब्रेक लेती थीं.
उन्होंने बताया था कि चाहे कुछ भी हो जाए संडे वाले दिन साक्षी पढ़ाई नहीं करती थीं और बाकी के छह दिन वह किसी भी परिस्थिति में अपनी पढ़ाई के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करती थीं.
साक्षी ने कहा, "मैंने अगस्त 2022 से तैयारी शुरू कर दी थी, हाईकोर्ट ने लम्बे समय बाद यह वैकेंसी निकाली थी. यह मेरा पहला अटेंप्ट था. मैंने सोचा नहीं था ये हो जाएगा लेकिन खुदपर भरोसा होना जरूरी है".
साक्षी ने आगे कहा, "मैं अपने दोस्तों के साथ भी बहुत कम बाहर जाती थी मैं पढ़ती-रहती थी. मेरा कोई टाइमटेबल नहीं था कि इतने बजे या इतने घंटे पढ़ाई करनी है".
'मेरा था कि मुझे आज इतने टॉपिक कवर करने हैं जो मैं किया करती थी. मैं संडे को खुदको हमेशा फ्री रखती थी, बस कोचिंग में टेस्ट होता था जब जाती थी'.
उन्होंने कहा, "इंटरव्यू में मुझसे लॉ के सवाल ही पूछे गए थे. जीके के भी सवाल थे. लेकिन हर कैंडिडेट से अलग सवाल पूछे जाते हैं, जैसे करेंट अफेयर्स, राजस्थान का कल्चर आदि.
रीजनिंग से ज्यादा लॉ पर फोकस किया. मेरा सवाल यह था कि घरेलु हिंसा एक्ट होता है, वो क्या विदेशी महिलाओं पर लागू होता है.