क्यों दलितों को फ्री में लंदन ले जा रही राजस्थान सरकार?

15 Apr 2025

राजस्थान सरकार ने दलितों को लंदन लेकर जाने का फैसला किया है. तो जानते हैं ऐसा क्यों किया जा रहा है.

Credit: PTI

राजस्थान सरकार ने दलितों को लंदन लेकर जाने का फैसला किया है. तो जानते हैं ऐसा क्यों किया जा रहा है.

Credit: PTI

दरअसल, राजस्थान सरकार की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की मुफ्त यात्रा का कार्यक्रम शुरू किया गया है.

Credit: PTI

इस कार्यक्रम में लोगों को बाबा साहब के प्रेरणा स्थलों की मुफ्त यात्रा भी करवाई जाएगी. इसमें लंदन भी शामिल है.

Credit: PTI

इस यात्रा में दलित युवाओं को लंदन में उस जगह लेकर जाया जाएगा, जहां भीमराव अंबेडकर पढ़ाई करते थे.

Credit: PTI

बता दें कि लंदन में डॉ. अंबेडकर जिस मकान में रहते थे, उसे भारत सरकार पहले ही अधिग्रहित कर पंचतीर्थ घोषित कर चुकी है.

Credit: PTI

उत्तर लंदन में किंग हेनरीज रोड पर एक घर है, जहां 1921-22 में अंबेडकर रहते थे. उसे महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा था.

Credit: PTI

अब सरकार ने इस घर को खरीदकर म्यूजियम में तब्दील कर दिया था.

Credit: PTI

अंबेडकर एक बार लंदन गए और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में लॉ की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया.

Credit: PTI

मगर बीच में (1917) भारत लौट गए और फिर 1922 में फिर से पढ़ाई करने लंदन गए.

Credit: PTI