15 Apr 2025
राजस्थान सरकार ने दलितों को लंदन लेकर जाने का फैसला किया है. तो जानते हैं ऐसा क्यों किया जा रहा है.
Credit: PTI
राजस्थान सरकार ने दलितों को लंदन लेकर जाने का फैसला किया है. तो जानते हैं ऐसा क्यों किया जा रहा है.
Credit: PTI
दरअसल, राजस्थान सरकार की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की मुफ्त यात्रा का कार्यक्रम शुरू किया गया है.
Credit: PTI
इस कार्यक्रम में लोगों को बाबा साहब के प्रेरणा स्थलों की मुफ्त यात्रा भी करवाई जाएगी. इसमें लंदन भी शामिल है.
Credit: PTI
इस यात्रा में दलित युवाओं को लंदन में उस जगह लेकर जाया जाएगा, जहां भीमराव अंबेडकर पढ़ाई करते थे.
Credit: PTI
बता दें कि लंदन में डॉ. अंबेडकर जिस मकान में रहते थे, उसे भारत सरकार पहले ही अधिग्रहित कर पंचतीर्थ घोषित कर चुकी है.
Credit: PTI
उत्तर लंदन में किंग हेनरीज रोड पर एक घर है, जहां 1921-22 में अंबेडकर रहते थे. उसे महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा था.
Credit: PTI
अब सरकार ने इस घर को खरीदकर म्यूजियम में तब्दील कर दिया था.
Credit: PTI
अंबेडकर एक बार लंदन गए और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में लॉ की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया.
Credit: PTI
मगर बीच में (1917) भारत लौट गए और फिर 1922 में फिर से पढ़ाई करने लंदन गए.
Credit: PTI