ट्रेन में टिकट चेक करने वाले की सैलरी कितनी होती है?

18 Aug 2025

Photo: AI Genrated

रेलवे में टीटीई (Travelling Ticket Examiner) की नौकरी पाने के लिए आपको रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा कराई जाने वाली भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होता है.

Photo: AI Generated

टीटीई का काम सभी यात्रियों की टिकट चेक करना या ट्रेन में तत्काल टिकट बनाना और बिना टिकट के यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना होता है.

Photo: AI Generated

क्या आप जानते हैं कि एक टीटीई को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है.

Photo: AI Generated

Railway में TTE/Head Ticket Collector को पे स्केल 9 हजार 300 रुपये से लेकर 34 हजार 800 रुपये.

Photo: AI Generated

इसके अलावा टिकट चेक करने वाले यानी कि टीटीई को Grade Pay 4 हजार 200 तक मिलता है. इस अमाउंट में किसी भी तरह का भत्ता (Allowances) नहीं जुड़ा हुआ है.

Photo: AI Generated

टीटीई को Gross Pay 74 हजार 548 तक मिलता है, जिसमें कटौती के बाद Net Pay 65 हजार तक मिलते हैं. हालांकि, वरिष्ठता (seniority) के आधार पर सैलरी अलग हो सकती है.

Photo: AI Generated

बाकी कर्मचारियों की तरह टीटीई की भी सैलरी बढ़ती है, इस हिसाब से जिस टीटीई की नई नौकरी लगी है उसकी सैलरी किसी सीनियर के मुकाबले कम हो सकती है.

Photo: AI Generated

रेलवे में टीटीई (Travelling Ticket Examiner) बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले 12वीं पास होना ज़रूरी है.

Photo: AI Generated

कुछ भर्तियों में ग्रेजुएशन पास भी आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होती है और आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है.

Photo: AI Generated

इसकी भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के ज़रिए होती है.

Photo: AI Generated

अलग-अलग ज़ोन जैसे RRB पटना, मुंबई, इलाहाबाद आदि अपनी-अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हैं.

Photo: AI Generated