20 Nov 2024
भारतीय रेलवे में नौकरी के मौके की तलाश लगभग हर उस उम्मीदवार को होती है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा होता है.
Credit: Getty Images
रेलवे में तमाम तरह के पदों पर भर्ती की जाती है, लेकिन टीटीई की नौकरी युवाओं के बीच ज्यादा पसंद की जाती है.
Credit: Getty Images
ऐसे में आइए जानते हैं कि रेलवे में TTE की नौकरी कैसे मिलती है.
Credit: AFP
भारतीय रेलवे समय-समय पर टीटीई के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है. इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़कर टीटीई के पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं.
इसके बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार नियोजित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनी होती है. परीक्षा पास करने के बाद आप टीटीई बन सकते हैं.
टीटीई की परीक्षा में जनरल नॉलेज, गणित और रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि उम्मीदवार इन विषयों की अच्छी तैयारी करके परीक्षा में बैठें.
टीटीई की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और जनरल रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं, साथ ही कुछ सवाल रेलवे से जुड़े भी पूछे जा सकते हैं.
रेलवे में टीटीई बनने के लिए 150 अंकों की इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट को किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद उसके कार्यकाल की शुरुआत होती है.
टीटीई बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होना आवश्यक होता है.
टीटीई के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 साल होनी चाहिए.
Credit: Getty Images
टीटीई पद पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें पे कमीशन के अनुसार अब 9400 से 35000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलती है.
इसके अलावा 1900 रुपये /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस भी मिलता है. टीटीई और उनके परिवार के सदस्यों को कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाती है.
Credit: Getty Images