10 April 2025
अगर आप 10वीं कक्षा पास हैं और भारतीय रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन अवसर है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Apprentice India की आधिकारिक वेबसाइट [apprenticeshipindia.gov.in]पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 1007 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इनमें से 919 पद नागपुर मंडल में और 88 पद वर्कशॉप मोतीबाग में होंगे.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) या समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए.
साथ ही उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) भी पास होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित ट्रेड में आईटीआई के अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी.