07 April 2025
रेलवे की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.
रेलवे में 18,799 असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है.
यह परीक्षा 2 और 6 मई को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित होनी थी.
यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे बजे से आयोजित होगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे. परीक्षा का सिटी स्लिप परीक्षा डेट से 10 दिन पहले जारी किया जाएगी.
अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो यह 4 दिन पहले जारी किया जाता है. इस पोस्ट के जरिए 18,799 ALP पदों पर भर्ती होगी.
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा. उसके बाद सीबीटी-2 टेस्ट और लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
इस परीक्षा में हर गलत उत्तर देने पर एक तिहाई नंबर कटेगा और एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी.
वहीं, सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी.