पहचान छुपाकर करनी पड़ी पढ़ाई-नौकरी, जानें राहुल गांधी के पास कितनी हैं डिग्रियां

25 Feb 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी राजनीतिक परिवार में पले बड़े हैं, इसी वजह से उनकी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई एक जगह टिककर नहीं कर पाए.

बताया जाता है कि राहुल गांधी को कई बार अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा है और उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए अपना नाम भी बदलना पड़ा था.

उनकी एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की है.

इसके बाद राहुल गांधी पढ़ने के लिए देहरादून के 'Doon School' चले गए. बता दें कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने भी इसी स्‍कूल से पढ़ाई की थी.

साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें अपनी पढ़ाई घर से ही करनी पड़ी थी.

साल 1989 में राहुल गांधी ने दिल्ली के saint stephen college में एडमिशन लिया था. सुरक्षा कारणों से यहां भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी और आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए.

हार्वर्ड से पढ़ाई छोड़ने के बाद 1991 से 1994 तक रोलिंस कॉलेज में पढ़ाई की और आर्ट्स से ग्रेजुएशन पूरा किया.

साल 1995 में राहुल गांधी ने University of Cambridge के Trinity College से एमफिल की डिग्री हासिल की. उन्होंने आम लोगों से अपनी पहचान छुपाकर पढ़ाई की थी.

राहुल गांधी की पहली नौकरी की बात करें तो ग्रेजुएशन के बाद राहुल ने 3 साल तक लंदन के मॉनिटर ग्रुप के लिए भी काम किया.

यह कंपनी मैनेजमेंट गुरु माइकल पोर्टर की ही सलाहकार संस्था थी. इस दौरान भी सुरक्षा कारणों से उनकी पहचान किसी को मालूम नहीं थी और वो Raul Vinci के नाम से काम करते थे.