कहीं धोखा तो नहीं खा रहे आप? ऐसे करें नकली दोस्तों की पहचान

aajtak.in

05 Sept 2023

जीवन में दोस्तों का होना बेहद जरूरी होता है. दोस्त वो होते हैं जो आपके सुख-दुख में आपके साथ रहते हैं.

कई ऐसी बातें होती हैं जो आप अपने परिवार से भी नहीं कर पाते, लेकिन दोस्तों के सामने खुलकर कह पाते हैं. 

हालांकि, कई बार आप जिसे अपना दोस्त समझ रहे होते हैं, वो असल में आपको दोस्त मानते ही नहीं हैं. 

कई बार लोग सिर्फ आपके दोस्त होने का दिखावा करते हैं ताकि वो आपसे अपना काम निकलवा सकें. 

आज हम आपको ऐसे ही नकली दोस्तों की पहचान बता रहे हैं. 

अगर आपके दोस्तों की लिस्ट में ऐसे नाम शामिल हैं, जो केवल जरूरत पड़ने पर ही आपसे बात करते हैं तो मुमकिन है कि वो आपके सच्चे दोस्त नहीं हैं. 

मदद मांगने के लिए ही करते हैं कॉन्टेक्ट

अगर आप ऐसे दोस्तों के ग्रूप में बैठे हैं जहां आपको चेहरे पर किसी तरह का मास्क पहनना पड़े, झूठ बोलना पड़े तो आप सच्चे दोस्तों के बीच नहीं हैं.

इनके सामने आप करते हैं दिखावा

सच्चे दोस्तों के सामने आपको दिखावा करने या झूठ बोलने  की जरूरत नहीं पड़ती है. 

अगर कोई दोस्त केवल अच्छा दोस्त होने का सिर्फ दावा करता है तो वो कभी आपको कंफर्टेबल फील नहीं करा पाएगा और आप चाह के भी उससे कभी मदद नहीं मांग पाएंगे. 

इनसे मदद मांगने में होती है झिझक

सच्चे दोस्त सिर्फ बातों में ही नहीं, बल्कि एक्शन से अपनी दोस्ती दिखाते हैं.

एक्शन पर दें ध्यान

किसी के लिए बोलना आसान है कि वो आपके लिए हर वक्त उपलब्ध रहेगा, लेकिन आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि जब आपको दोस्तों की जरूरत थी तो असल में आपके साथ कौन मौजूद था.