अंदर से कैसा होता है प्रधानमंत्री का प्लेन? देखें इनसाइड फोटोज

19 Mar 2025

अक्सर कहा जाता है कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जिस प्लेन में ट्रैवल करते हैं, वो अंदर से काफी आलीशान होता है.

Credit: India Today

लेकिन, कभी आपने देखा है कि वो अंदर से कैसा होता है? तो हम आपको दिखाते हैं इनसाइड फोटो और बताते हैं कि इसमें क्या खास है.

Credit: India Today

पीएम के प्लेन में सोफे जैसी सीटें लगी होती हैं और ये दिखने में एक घर की तरह होता है.

Credit: India Today

बोइंग 777-300 ईआर विमान में एक वीवीआईपी सुइट, दो कॉन्फ्रेंस रूम, एक प्रेस ब्रीफिंग रूम, एक मेडिकल रूम भी बना होता है.

Credit: India Today

इसके साथ ही प्लेन में जैमर के साथ सिक्योर कम्यूनिकेशन प्रोसेस भी लगा होता है.

Credit: India Today

प्लेन में एडवांस मिसाइल डिफेंस और काउंटरमेजर्स डिस्पेंसिंग डिफेंस सिस्टम लगे होते हैं. 

Credit: India Today

साथ ही विमान में हवा से हवा में ईंधन भरने की सुविधा भी मिलती है.

Credit: India Today