19 Mar 2025
अक्सर कहा जाता है कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जिस प्लेन में ट्रैवल करते हैं, वो अंदर से काफी आलीशान होता है.
Credit: India Today
लेकिन, कभी आपने देखा है कि वो अंदर से कैसा होता है? तो हम आपको दिखाते हैं इनसाइड फोटो और बताते हैं कि इसमें क्या खास है.
Credit: India Today
पीएम के प्लेन में सोफे जैसी सीटें लगी होती हैं और ये दिखने में एक घर की तरह होता है.
Credit: India Today
बोइंग 777-300 ईआर विमान में एक वीवीआईपी सुइट, दो कॉन्फ्रेंस रूम, एक प्रेस ब्रीफिंग रूम, एक मेडिकल रूम भी बना होता है.
Credit: India Today
इसके साथ ही प्लेन में जैमर के साथ सिक्योर कम्यूनिकेशन प्रोसेस भी लगा होता है.
Credit: India Today
प्लेन में एडवांस मिसाइल डिफेंस और काउंटरमेजर्स डिस्पेंसिंग डिफेंस सिस्टम लगे होते हैं.
Credit: India Today
साथ ही विमान में हवा से हवा में ईंधन भरने की सुविधा भी मिलती है.
Credit: India Today