IRCTC वेंडर्स को कितने में मिलती है 15 रुपये वाली पानी की 1 बोतल

04 Feb 2025

भारतीय रेलवे में 'रेल नीर' यानी पानी की बोतल की कीमत 15 रुपये है. हर वेंडर को पानी की बोतल इसी कीमत पर बेचनी होती है.

Credit: Getty Images

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर वेंडर को ये बोतल कितने में पड़ती है और वो एक बोतल पर कितने रुपये कमाते हैं?

आपको बता दें कि IRCTC रेल नीर की पानी की बोतल मैन्युफैक्चरिंग के लिए टेंडर निकालती है और प्लांट में ये बोतल बनती हैं.

Credit: Getty Images

जो शख्स ये टेंडर लेता है वे इसकी मैनुफेक्चरिंग करता है. इसके बाद दूसरा वेंडर ट्रेन में पानी की बोतल सप्लाई करता है.

जब आईआरसीटीसी टेंडर निकालता है तो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए रेट तय करता है, जिस रेट पर वेंडर बोतल खरीदते हैं.

Credit: Credit name

IRCTC टेंडर डॉक्यूमेंट के अनुसार, वेंडर को ये बोतल 1 लीटर और आधा लीटर की पैकिंग में मिलती है.

अगर रेट की बात करें तो एक लीटर वाली बोतलों के एक कार्टन में 12 पानी की बोतल होती हैं और ये 120 रुपये से 126 रुपये के बीच पड़ती है.

इसके अलावा 500 मिलीलीटर वाले कार्टन में 24 पानी की बोतल होती हैं, जिसकी कीमत 152 से 162 रुपये है.

Credit: Getty Images

इसके साथ ही वेंडर तक पहुंचने में ट्रांसपोर्ट का खर्च 3.86 रुपये प्रति कार्टन के हिसाब से आता है.  

Credit: AFP

यानी वेंडर को 15 रुपये वाली बोतल 10 रुपये से 10 रुपये 50 पैसे तक में मिलती है और 15 रुपये में बिकती है.

यानी वेंडर को 15 रुपये वाली बोतल 10 रुपये से 10 रुपये 50 पैसे तक में मिलती है और 15 रुपये में बिकती है.