बार-बार छोड़ी पढ़ाई, UN में नौकरी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं प्रशांत किशोर

04 Oct 2024

प्रशांत किशोर को भारत का सबसे चर्चित राजनीतिक सलाहाकार और रणनीतिकार कहा जाता है.

उन्हें ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है, जिन्होंने चुनाव जीतने और लोगों की राय को प्रभावित करने में महारत हासिल कर ली है.

साल 2011 के बाद से प्रशांत किशोर और उनकी राजनीतिक सलाह देने वाली फ़र्म ने नौ चुनावों में अलग-अलग पार्टियों के लिए काम किया है. इनमें से आठ में उन्होंने जीत हासिल की है.

अब प्रशांत किशोर ने बुधवार को ‘जन सुराज पार्टी’ के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा कर दी.

चुनावों को लेकर इन दिनों प्रशांत किशोर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि प्रशांत किशोर कौन हैं.

प्रशांत किशोर के पिता डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी भी एक डॉक्टर हैं. प्रशांत किशोर ने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार से ही पूरी की है.

स्कूल के बाद उन्होंने पटना साइंस कॉलेज में पढा़ई की लेकिन तबीयत खराब की वजह से प्रशांत किशोर को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी.

इसके बाद प्रशांत किशोर लखनऊ आए और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में प्रशांत ने बताया कि उन्हें अपनी पढ़ाई बार-बार छोड़नी पड़ी थी. बारहवीं के बाद उन्होंने तीन साल का ड्रॉप लिया था, फिर ग्रेजुएशन के बाद दो साल भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.

प्रशांत किशोर ने बताया था कि आईआईटी से बचने के लिए वे पढ़ाई करने दिल्ली आ गए थे. 

चुनावी रणनीतिकार का काम करने से पहले पीके हैदराबाद से संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करते थे. इस दौरान प्रशांत किशोर की मुलाकात जाह्नवी दास से हुई थी, जिनसे उन्होंने बाद में शादी की.