POP और Gypsum False Ceiling में क्या अंतर हैं, घर की छत पर लगाने के लिए क्या बेस्ट है

14 Aug 2025

कमरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग False Ceiling करवाते हैं. इसमें कमरे की रूफ को अलग-अलग तरह से डिजाइन किया जाता है.

Photo: AI Generated

आइए जानते हैं False Ceiling करवाना Pop या Gypsum, किसमें बेहतर रहता है.

Photo: AI Generated

POP फॉल्स सीलिंग यानी Plaster of Paris False Ceiling घर या ऑफिस की असली छत के नीचे बनाई जाने वाली एक सजावटी और कार्यात्मक परत होती है.

Photo: AI Generated

इसे Plaster of Paris (POP) नामक हल्के और चिकने निर्माण सामग्री से तैयार किया जाता है.

Photo: AI Generated

Plaster of Paris एक पाउडर होता है, जिसे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है और फिर इसे मनचाहे डिज़ाइन में ढालकर सूखने दिया जाता है.

Photo: AI Generated

वहीं, Gypsum को बोर्ड या पैनल के रूप में तैयार किया जाता है और इन्हें मेटल फ्रेम पर फिट करके छत के नीचे लगाया जाता है.

Photo: AI Generated

POP में फायदा ये रहता कि इसे पेस्ट से बनाया जाता है तो आप इससे मनचाही कैसे भी डिजाइन बना सकते हैं.

Photo: AI Generated

लेकिन Gypsum में बोर्ड आते हैं, जिन्हें मेटल में फिट करना होता है. इसे मॉडिफाई करना मुश्किल होता है.

Photo: AI Generated

POP False Ceiling करने में Gypsum से ज्यादा समय लगता है. POP में फिनिशिंग भी अच्छी आती है.

Photo: AI Generated

अगर आप घर में Gypsum लगवाएं और वर्कर अच्छे ना हों तो इनकी पाइपिंग निकल भी सकती है.

Photo: AI Generated

POP False Ceiling Gypsum के मुकबाले महंगी पड़ती है. Gypsum का इस्तेमाल अधिकतर कमर्शियल बिल्डिंग या ऑफिस में किया जाता है.

Photo:  ITG