14 Aug 2025
कमरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग False Ceiling करवाते हैं. इसमें कमरे की रूफ को अलग-अलग तरह से डिजाइन किया जाता है.
Photo: AI Generated
आइए जानते हैं False Ceiling करवाना Pop या Gypsum, किसमें बेहतर रहता है.
Photo: AI Generated
POP फॉल्स सीलिंग यानी Plaster of Paris False Ceiling घर या ऑफिस की असली छत के नीचे बनाई जाने वाली एक सजावटी और कार्यात्मक परत होती है.
Photo: AI Generated
इसे Plaster of Paris (POP) नामक हल्के और चिकने निर्माण सामग्री से तैयार किया जाता है.
Photo: AI Generated
Plaster of Paris एक पाउडर होता है, जिसे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है और फिर इसे मनचाहे डिज़ाइन में ढालकर सूखने दिया जाता है.
Photo: AI Generated
वहीं, Gypsum को बोर्ड या पैनल के रूप में तैयार किया जाता है और इन्हें मेटल फ्रेम पर फिट करके छत के नीचे लगाया जाता है.
Photo: AI Generated
POP में फायदा ये रहता कि इसे पेस्ट से बनाया जाता है तो आप इससे मनचाही कैसे भी डिजाइन बना सकते हैं.
Photo: AI Generated
लेकिन Gypsum में बोर्ड आते हैं, जिन्हें मेटल में फिट करना होता है. इसे मॉडिफाई करना मुश्किल होता है.
Photo: AI Generated
POP False Ceiling करने में Gypsum से ज्यादा समय लगता है. POP में फिनिशिंग भी अच्छी आती है.
Photo: AI Generated
अगर आप घर में Gypsum लगवाएं और वर्कर अच्छे ना हों तो इनकी पाइपिंग निकल भी सकती है.
Photo: AI Generated
POP False Ceiling Gypsum के मुकबाले महंगी पड़ती है. Gypsum का इस्तेमाल अधिकतर कमर्शियल बिल्डिंग या ऑफिस में किया जाता है.
Photo: ITG