28 Nov 2024
पुलिस वालों की यूनिफॉर्म उनकी पोस्ट के हिसाब से तय की जाती है. पोस्ट के अनुसार, वर्दी पर स्टार लगे होते हैं.
हर प्रमोशन के साथ उनकी यूनिफॉर्म में कुछ बदलाव हो जाता है. तो क्या आप जानते हैं कि किस पोस्ट के हिसाब से कितने स्टार मिलते हैं? आइए आपको बताते हैं.
हेड कॉन्स्टेबल की यूनिफॉर्म पर काले रंग की पट्टी होती है, जिस पर पीले रंग की 2 पट्टियां लगी होती हैं.
सीनियर पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी में बैज की जगह पर काले रंग की पट्टी होती है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI हेड कॉन्स्टेबल के सीनियर होते हैं. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है.
सब इंस्पेक्टर (SI) यानी दरोगा की वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी और 2 स्टार लगे होते हैं.
इंस्पेक्टर किसी भी थाने का इंचार्ज होता है. इंस्पेक्टर की वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है. उस पर तीन स्टार लगे होते हैं.
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी डीएसपी किसी भी राज्य की पुलिस का प्रतिनिधि होता है. इनकी वर्दी पर एक लाल और खाकी रंग का बैज होता है. उस पर तीन स्टार लगे होते है.
एएसपी (Additional Superintendent of Police) की वर्दी पर सिर्फ अशोक स्तंभ होता है. IPS परीक्षा पास करने के बाद ऑफिसर की यही पहली रैंक होती है. यह पद सेना के कैप्टन के बराबर होता है.
वहीं, एएसपी (Assistant Superintendent of Police) की वर्दी पर तीन स्टार और एक आईपीएस बैच होता है.
सुपरिंडेंटेंट ऑफ पुलिस को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) और एसपी के तौर पर भी जाना जाता है. इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ और और एक स्टार लगा होता है.
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और 2 स्टार लगे होते हैं.
डीआईजी को पुलिस उपमहानिरीक्षक भी कहा जाता है. इनके बैज पर आईपीएस (IPS) लिखा होता है और अशोक स्तंभ के साथ तीन स्टार भी रहते हैं.
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी आईजीपी को पुलिस महानिरीक्षक भी कहा जाता है. इनकी वर्दी पर एक तलवार और स्टार रहता है. साथ ही बैज पर आईपीएस लिखा होता है.
Pictures Credit: All images are representative and created by Meta AI.