इस राज्य में पुलिस इंस्पेक्टर बनने का मौका, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख

25 Nov 2024

जम्मू और कश्मीर स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने 2024 के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस में 669 सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

इच्छुक उम्मीदवार 3 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 है. आवेदन प्रक्रिया JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर पूरी की जा सकती है.

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (बैचलर डिग्री) होना जरूरी है.  

उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर के निवासी होने चाहिए और यह प्रमाण पत्र 2 जनवरी 2025 से पहले जारी होना चाहिए. शारीरिक मापदंड उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है.

सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी.

चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे. जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) शामिल है.

लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के प्रश्न होंगे, जो केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे.

गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग रखी गई है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर कुल अंकों का ¼ कटेगा.