31 Jul 2024
आपने देखा होगा कि पुलिस ऑफिसर्स की यूनिफॉर्म में एक रस्सी लगी होती है. कभी सोचा है कि इसका नाम और काम क्या है?
All Photo Credit: PTI
वैसे आपको बता दें कि ऐसी एक रस्सी आर्मी ऑफिसर की वर्दी में भी होती थी, लेकिन पिछले साल से इसे यूनिफॉर्म से हटा दिया गया है.
पुलिस यूनिफॉर्म की इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है. भारत में पुलिस के अफसर अलग अलग रंग की रस्सी पहनते हैं. जानते हैं किस रंग की क्या है कहानी...
वैसे तो हर राज्य की पुलिस के अलग नियम हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर गैजेटेड ऑफिसर्स (दिल्ली पुलिस) डार्क ब्लू रंग की रस्सी पहनते हैं, जो कंधे से जेब तक जाती है.
गैजेटेड ऑफिसर में डीएसपी या एसएसपी के समकक्ष या उनसे ऊंचे अधिकारी होते हैं, जिनकी यूनिफॉर्म में ब्लू रंग की रस्सी होती है.
इससे नीचे के रैंक के ऑफिसर की रस्सी ब्राउन कलर की होती है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के आधिकारी लाल रंग की रस्सी पहनते हैं.
वहीं माउंटेड पुलिस के अफसर गोल्डन कलर की रस्सी पहनते हैं. बता दें कि ये कॉन्सेप्ट फ्रांस से आया है और लैनियर से लैनयार्ड बना है.