27 Nov 2024
कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए हर साल अलग-अलग राज्य में लाखों युवा अप्लाई करते हैं, इसी तरह आर्मी में भी कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि एक पुलिस कॉन्स्टेबल और आर्मी कॉन्स्टेबल की सैलरी में कितना अंतर होता है.
सबसे पहले बात करते हैं आर्मी की. सेना में जवान से लेकर जनरल तक सभी को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत पगार और अन्य सुविधाएं मिलती हैं.
सेना में सिपाही सबसे निचला पद होता है. यही सैनिक सीमा पर आतंकियों, दुश्मन सेना और घुसपैठियों से संघर्ष करते हैं. गोलियां खाते हैं. इसमें सिपाही के दो बैंड्स होते हैं. पहला एक्स और दूसरा वाई.
सिपाही (X) को 5200-20220+1400+2000+डीए मिलता है. यानी कुल मिलाकर लगभग 26900 रुपये सैलरी बनती है.
सिपाही (Y) को 5200-20200+2000+2000+डीए मिलता है. इस कैटगरी में करीब 27100 रुपये सैलरी मिलती है.
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 रुपये का निश्चित पारिश्रमिक मिलता है. यह वेतन सातवें वेतन आयोग के मुताबिक है.
एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल की मासिक सैलरी 19,500 रुपये से 65,000 रुपये के बीच होती है. इसके अलावा, उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं.
राजस्थान में कॉन्स्टेबल को शुरुआती दो साल की प्रोबेशन अवधि में,हर महीने 14,600 रुपये का वेतन मिलता है.
प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद, कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स लेवल 05 के तहत 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलती है.
Pictures Credit: All Images are AI Generated.