22 Sep 2024
aajtak.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं. जब भी पीएम मोदी विदेश जाते हैं तो उनकी सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाते हैं.
Credit: AP
सिक्योरिटी इंतजाम में कई बार होटल के बाहर कुछ ट्रक भी खड़े किए जाते हैं. तो जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है?
Credit: PTI
इससे पहले भी जब पीएम अमेरिका दौरे पर गए थे, उस वक्त भी उनके होटल के बाहर कई ट्रक खड़े किए थे, जो होटल को घेर कर खड़े थे.
Credit: AP
दरअसल, किसी भी बिल्डिंग के किनारे ट्रकों को वीआईपी की सुरक्षा की वजह से खड़ा किया जाता है.
Credit: AP
ऐसा इसलिए किया जाता है कि कोई भी अटैकर किसी गाड़ी में आरडीएक्स या गोला बारूद भर के सीधे बिल्डिंग की दीवार से ना टकरा सके.
Credit: PTI
अगर ट्रक ना हो तो कोई भी गाड़ी सीधे होटल की दीवार से टकरा जाएगी और कोई भी अनहोनी हो सकती है.
Credit: AP
ऐसी घटना से बचने के लिए ट्रक खड़े किए जाते हैं ताकि ऐसी स्थिति में हमलावर की गाड़ी ट्रक के भिड़कर रुक जाए.
Credit: PTI