14 Feb 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस में तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से मुलाकात की.
इस बैठक के दौरान मस्क के तीन बच्चे एक्स, स्ट्राइजर और अजूर भी अपनी मां के साथ वहां पर मौजूद थे. सोशल मीडिया पर ' लिटिल एक्स ' और उसकी प्यारी और क्यूट एक्टिविटि ने सबका ध्यान खींचा है.
एक्स ऐश ए ट्वेल्व मस्क की जन्मतिथि 4 मई, 2020 है. इनकी मां का नाम ग्रिम्स है.
X Æ A-Ⅻ ने अपने अनोखे नाम मूल रूप से X Æ A-12 से सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, कैलिफोर्निया के कानून का अनुपालन करने के लिए इसे बदल दिया गया था. उन्हें अक्सर "एक्स" उपनाम से जाना जाता है.
सोशल मीडिया पर एलन मस्क के बच्चों की कई वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं. बता दें कि एलन मस्क के कुल 12 बच्चे हैं.
एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2000 में विल्सन से शादी की और उनसे उनके 5 बच्चे हुए.
सबसे पहले उनके एक बेबी हुआ, जिसका नाम नेवेदा था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत की दुखद खबर सामने आई थी.
इसके बाद 2004 में विल्सन से ग्रिफिन और विवियन दो जुड़वां बच्चे हुए. कहा जाता है कि कुछ सालों बात विवियन के ट्रांसजेंडर होने की बात सामने आई थी.
इसके बाद विल्सन से 2006 में तीन बच्चे एक साथ हुए, जिनका नाम Kai, Saxon, और Damian था. उनका जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था. इसके बाद मस्क ने साल 2008 में उन्हें तलाक दे दिया.
Credit: AP
साल में एलन मस्क ने तलुलाह रिले से शादी की. लेकिन, साल 2012 में उनसे तलाक ले लिया. इसके बाद 2013 में फिर से शादी कर ली और 2016 में दोबारा तलाक दे दिया. रिले से मस्क के कोई बच्चा नहीं था.
Credit: Getty Images
फिर सेरोगेसी से 2021 में एक बेटी हुई, जिसका नाम Exa Dark Siderælहै.
Credit: Getty Images
इसके बाद मस्क साल 2021 में वे Grimes से अलग हो गए. लेकिन बाद में पता चला कि एक और बच्चा उनके साथ हुआ , जिसका नाम Techno रखा गया.
Credit: Getty Images
फिर मस्क Shivon Zilis के साथ 2021 में ही उनके जुड़वां बच्चे हुए, जिनका नाम Strider और Azure था. इसके बाद अब वे 12वीं बार पिता बने हैं और अभी बच्चे के नाम और जेंडर के बारे में पता नहीं चला है.